सिंगोली(निखिल रजनाती) । श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में रविवार दिनांक 19 फरवरी 2023 को शासन के आदेशानुसार अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.जावेद हुसैन कुरेशी,श्री परमलाल अहिरवार तथा अंकुर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. दिनेशचंद्र सालवी ने अपनी सहभागिता दर्ज़ करते हुए पांच-पांच पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य,जनमानस को जागरूक करने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया।