सिंगोली(निखिल रजनाती)। जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समन्दर पटेल ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना की ओर क्षेत्र मे सुख, शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की। समन्दर पटेल दोपहर करीब 1.30 बजे शाही सवारी मे पहुँचे जहाँ उन्होंने उपस्थित गांव-गांव से पहुँचे श्रद्धालुओं से मुलाकात की व महाशिवरात्रि की बधाई शुभकामनायें दी।श्री पटेल द्वारा सिंगोली के पुराने बस स्टेण्ड पर साय 6 बजे एक भव्य मंच लगाकर अपने साथियों सहित भगवान की शाही सवारी व उपस्थित श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया।ततपश्चात भाजपा नेता समन्दर पटेल मित्र मंडल द्वारा रात्रि मे नंदिश्वर महादेव में श्री पटेल द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई।इस अवसर पर श्री पटेल के साथ कई वरिष्ठजन व युवाजन उपस्थित थे। श्री पटेल ने महाशिवरात्रि रात्रि के भव्य आयोजन पर समिति के सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।