logo

कुचडोद  में चला आप का सदस्यता एवं झंडा अभियान 

नीमच। आम आदमी पार्टी नीमच जिले में निरंतर गांव गांव में जाकर अपना सदस्यता अभियान चला रही हैं। रविवार को उसी कड़ी में ग्राम कुचडोद मैं आम आदमी पार्टी ने बस स्टैंड पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जिसमें ग्राम वासियों ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आप की सदस्यता ऑनलाइन ली। आप के तुलसीराम मेघवाल एवं अभिषेक सोलंकी ने जानकारी में बताया कि आप के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य  में बस स्टैंड पर प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक सदस्यता अभियान चलाया जिसमें 45 जनों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान के पश्चात आम आदमी पार्टी के सक्रिय साथियों के घर पर पहुंचकर पार्टी का  एक घर  एक झंडा लगाकर झंडा अभियान की भी शुरुआत की।इस दौरान नवीन कुमार अग्रवाल जोसेफ जडसन, तुलसीराम मेघवाल, अभिषेक सोलंकी, रोहित बामनिया,राजेंद्र सिंह चंद्रावत,चंद्रपाल नायक, मोहनलाल धानुक सहित अन्य साथी गण उपस्थित रहे।

Top