logo

सद्गुरु बाबा छत्तुराम की वर्षी पर सामूहिक विवाह एवं जनेऊ संस्कार सम्पन्न

नीमच।  संत श्री बाबा छत्तु राम सेवा समिति द्वारा सद्गुरु बाबा छत्तू राम जी की 32  वीं वार्षिक पुण्यतिथि  स्मरण धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई  गई। जिसमें शिवरात्रि के अवसर पर विवाह में शामिल कन्या को आशीर्वाद स्वरुप घरेलू सामग्री कपड़े बर्तन आदि प्रदान कर सम्मानित  किया गया।समिति द्वारा अब तक 122जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है।इस बार शिवरात्रि के पावन उपलक्ष में वर वधू का वैदिक मंत्रोचार के साथ पाणी ग्रहण संस्कार पंडित हीरा लाल शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत करवाया गया।आयोजन में समिति अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी,नोतनदास दादावानी, सुरेश आहूजा, भगवान दास भाग्य वाणी, शैलेंद्र तोलानी,मनीष तोलानी सहित समाज जन‌ बड़ी संख्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर  पीयू पीयू करता मोर ,राधा कृष्ण नृत्य तथा राज्यश्री परिधानों में शहनाई वादन करते हुए तथा युवक ढोल बजाते हुए,बैलगाड़ी  पर छतुराम की तस्वीर  झांकीयां सजाई गई जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही।आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी ने बताया कि परिवार में ग्यारस की कथा करने वाली प्रख्यात दादी मां भगवानी बाई  ने परिजनों से कहा था कि बाबा के अंतिम इच्छा थी कि समाज में अमीर वर्ग के विवाह आसानी से हो जाते हैं लेकिन निर्धन वर्गों के विवाह नहीं हो पाते हैं इसलिए उनका विवाह निःशुल्क विवाह सम्मेलन में होना चाहिए तभी से समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर बाबा की पुण्यतिथि पर विवाह सम्मेलन की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड पाठ  साहब से हुआ। कार्यक्रम की श्रृंखला में भागेश्वर महादेव मंदिर सभागार  में   भजन कलाकारों  पार्टी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा छतु राम जी, बाबा संत पीरु राम जी की प्रतिमा  अभिषेक , अखंड पाठ साहब, माल्यार्पण दीप प्रज्वलन पूजा-अर्चना से  हुआ। आसादीवार, भजन कीर्तन, आरती, अरदास की गई । महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।समिति के द्वारा एक वैवाहिक जोड़े का सामूहिक विवाह करवाया गया । 17 फरवरी को 11 एवं शाम 5 बजे बजे भजन पीसी म्यूजिकल ग्रुप पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही 18 फरवरी रात्रि 9: बजे रायपुर के भजन गायक सम्राट कटारिया ब्रदर्स मास्टर सक्षमअपने मधुर करण प्रिय भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम की श्रृंखला में 19 फरवरी रविवार को 11:30 बजे भोग साहब, बिंदोरी, दोपहर 1 बजे जनेऊ संस्कार, 1:15 बजे, लंगर प्रसादी 1:30 बजे, 2 बजे भजन कीर्तन पल्लव व अरदास, शुभ लगन 2.15 बजे लगन पाणी ग्रहण संस्कार आयोजित किया गया। इसके साथ ही षष्ट कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समाज जनों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।

Top