logo

 संकल्प पर्यावरण एव स्वच्छता विकास संस्था ने किलकारी में चलाया अभियान

नीमच। संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था और स्वच्छता विकास अभियान संस्था के साथ नीमच नगरपालिका की टीम ने रेड क्रॉस द्वारा संचालित बाल आश्रय गृह किलकारी में स्वच्छता अभियान चलाया इस दौरान किलकारी के भवन के पीछे लगी कटीली झाड़ियों को काटा गया और साफ किया गया साथ ही गार्डन व अन्य इलाके में भी साफ सफाई की गई इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा नीमच शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए संस्थाओं के माध्यम से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज बुधवार को किलकारी बाल आश्रम में यह अभियान चलाया गया और इसके माध्यम से साफ सफाई की गई, लंबे समय से यहां पर साफ-सफाई का अभाव देखा जा रहा था, इस अभियान के बाद अब किलकारी काफी स्वच्छ हैं साथ ही आने वाले दिनों में इसे और भी बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे।

Top