सिंगोली(निखिल रजनाती)।दिनांक 19 फरवरी 2023 रविवार को श्री विरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के छठे दिवस की शुरुआत प्रातः 7 बजे जनजागरण रैली निकालकर की गई जिसके पश्चात पीटी एवं योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सिखाए गए।इसके पश्चात समस्त स्वयंसेवकों ने ग्राम के खेल मैदान में श्रमदान किया वहीं दोपहर को बौद्धिक सत्र में अधिवक्ता संजय नागौरी ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवकों को संविधान में नारी व महिलाओं को दिए गए अधिकारों के विषय में जागरूक किया।इसके पश्चात एनएसएस के जिला संगठक डॉक्टर एमएस सलूजा सर ने राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों के लिए क्या-क्या भविष्य में संभावनाएं हैं इस विषय पर जागरूक किया।डॉक्टर हितेश व्यास ने स्वयंसेवकों को उत्तम स्वस्थ जीवन कैसे जिए,इस विषय पर जागरूक किया।इस अवसर पर जिला संगठक डॉक्टर एम एस सलूजा,सहयोगी संजय पाराशर,डॉक्टर हितेश व्यास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली एवं समाजसेवी व अधिवक्ता संजय नागोरी उपस्थित रहे।इस प्रकार शिविर का छठे दिवस के आयोजन कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा एवं डॉक्टर जयसिंह यादव के मार्गदर्शन एवं सभी स्वयंसेवकों के कुशल नेतृत्व से सफलतापूर्वक संपन्न हुए।इस अवसर पर मुख्य वक्ता एडवोकेट संजय नागौरी, अध्यक्ष डॉक्टर हितेश व्यास एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अमित सलूजा जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच एवं सहयोगी संजय पाराशर, भूतपूर्व छात्र स्पर्श जैन, बाबूलाल धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा, कार्यक्रम सहयोगी डां.जयसिंह यादव, भूतपूर्व छात्रा उर्मिला शर्मा एवं कुल 68 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।