नीमच। विगत 19 जनवरी को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जन शिक्षा केन्द्र स्तर की ओलम्पियाड परीक्षा सत्र 2022-23 रेवली देवली पर आयोजित की गई थी।जिसमे हाल ही में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय परीक्षा के परिणाम जारी किये गए है। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो की परीक्षा क्रमश हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एव सामान्य ज्ञान विषय की आयोजित की गई थी। जिसमे से प्रत्येक विषय मे जनशिक्षा केंद्र से प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त छात्र को जिला स्तर के लिए क्वालीफाई किया गया है राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जन शिक्षा केन्द्र रेवली देवली स्तरीय कक्षा 6 से 8 तक कुल 20 सफल विद्यार्थियों के परिणाम जारी किये है। सभी विषयों में हाई स्कूल झालरी के 12 छात्र जिला स्तर की परीक्षा के लिए सफल हुए है। हाई स्कूल झालरी के छात्रों के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों मे हर्ष व्याप्त है तथा जिला स्तर की परीक्षा में भी छात्रों द्वारा इसी प्रकार का प्रदर्शन करने के प्रति आशान्वित है जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं हाईस्कूल झालरी प्राचार्य मनोज कीमती ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय संस्था के सभी कर्तव्यनिष्ठ साथियों को एवं होनहार छात्रों को दिया तथा कहा कि ये सफलता किसी विशेष प्रयास का नतीजा नहीं वरन विद्यालय में नियमित एवं सुचारू शिक्षण, जनशिक्षक प्रदीप शर्मा एवं गौरव आचार्य का सतत अकादमिक अवलोकन एवं सहयोग का परिणाम है।साथ ही प्राचार्य ने छात्रों को 23 एवं 24 फरवरी को जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी है ।उक्त जानकारी हाई स्कूल झालरी के वरिष्ठ शिक्षक राहुल देव जगधाने द्वारा दी गई है।