नीमच। श्री महाराज दक्ष प्रजापति वरदिया कुम्हारा समाज एवं सामूहिक विवाह समिति ग्वालटोली नीमच द्वारा समन्वय मंडल एवं राष्ट्रीय समिति के सहयोग से समाज का 26 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं गया जी जगन्नाथ भगवान का भंडारा कार्यक्रम 20 व 21 फरवरी को आयोजित किया गया। दो दिवसीय आयोजन में जहां आयोजन स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर ग्वालटोली पर 20 फरवरी को सामूहिक गया जी जगन्नाथ भगवान का भंडारा कार्यक्रमआयोजित किया गया है जिसमें लगभग 7 परिवारों के गंगोज कार्यक्रम संपन्न किए गए।वही आज 21 फरवरी मंगलवार को यहां समाज का 26 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान और महाराष्ट्र के विवाह योग्य युवक-युवतीयो 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराकर वर वधु को परिणय सूत्र में बंधा गया। इस विवाह सम्मेलन में समाज द्वारा वर वधु को आशीर्वाद स्वरूप गृहस्ती का सामान और पांच आभूषण भेंट किए गए।