सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली द्वारा आज दिनाँक 22-02-2023 बुधवार को सुबह 10 बजे से चलाए गए कर वसूली कैम्प का आयोजन किया गया।बुधवार को आयोजित कर वसूली कैम्प में राजस्व निरीक्षक अब्दुल फारुख खान के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा आयोजित कर वसूली कैम्प में समेकितकर,सम्पतिकर एवं जलकर की वसूली का कबूतर खाना पर कैम्प लगाया गया जिसमें दल प्रभारी बंशीलाल छपरीबंद एवं जल प्रभारी कैलाशचन्द एवं कर्मचारीगण आरिफ हुसैन, बलराज छिपा, मंगल सोनी, दशरथ व्यास, लोकेश टैलर मौजूद रहे।