logo

नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क शिविर का हुवा आयोजन,के दर्जन से अधिक मरीजो ने लिया लाभ

नीमच।भंडारी नेत्रालय व जिला स्वास्थ्य समिति दृष्टिहीनता जिला नीमच के सयुक्त तत्वाधान व आर्थिक सहयोग से भंडारी हास्पिटल में बुधवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर चश्मे कालापानी, मोतियाबिंद, नासूर,पर्दे की बीमारी सहित अन्य जांच निशुल्क की गयी। जिसके बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया.उक्त मामले की जानकारी देते हुवे डॉ आदित्य भंडारी ने बताया कि बीते 40 वर्षों से इस नेत्र रोगी मरीजो के लिए निशुल्क शिविर आयोजित किए जाते रहे है.2018 से जहा महीने में एक शिविर आयोजित होता था वहीं अब साल 2022 से हर हफ्ते शिविर आयोजित किए जाता है वहीं ऑपरेशन कराने आए मरीजों व उनके परिजनों ने इस शिविर को लाभदायक बताया.इस शिविर में करीब एक दर्जन मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमे जाच के बाद चयनित मरीजों का ऑपरेशन भी आज ही के दिन किया गया।

Top