logo

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जुटी जांच में

नीमच। सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मांगरोल चक मैं एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मौके का पंचनामा बनाकर म्रतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जिला अस्पताल में मृतक के परिजन परसराम गोड ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलाश पिता नग्गा जी बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मांगरोल चक मंगलवार को हैदराबाद से कंबल बेचकर देर रात घर पहुंचा था और नशे का आदी था सुबह कैलाश के पत्नी पानी भरने गई हुई थी और बच्चे बाहर खेल रहे थे जैसे ही कैलाश की बालिका ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था उसी दौरान बालिका ने शोर मचाया और बालिका का शोर सुनकर आसपास के रहवासी मौके पर पहुंचे जैसे ही दरवाजा खोल कर देखा तो कैलाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कैलाश के शव को फंदे से उतारकर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। परिजन परस राम ने बताया कि उसका किसी से भी किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन या वाद-विवाद नहीं था और ना ही परिवार में किसी कोई झगड़ा था। फिर भी उसने आत्महत्या क्यों की इसकी कोई जानकारी नहीं है उक्त मामले में सिटी थाने के एएसआई राजेन्द्र सिह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम मांगरोल चक में कैलाश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा बनाया गया साथ ही मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच की जा रही है मृतक का शव जिला चिकित्सालय लाया गया है यहां से शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। परंतु परिजनों एवं आसपास के क्षेत्र वासियों ने बताया कि कैलाश नशे का आदी था संभवत नशे की हालत में उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।

 

Top