logo

एनएसएस में सिंगोली से शम्भूनाथ का चयन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 1 से राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर हेतु स्वयंसेवक शंभूनाथ का चयन हुआ है।उक्त जानकारी जिला संगठक महोदय एवं कार्यक्रम समन्वयक विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दी गई। इस अवसर पर स्वयंसेवक शंभूनाथ को प्राचार्य सोनिया गोसर एवं कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा तथा  समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई और यह उम्मीद है कि भविष्य में अन्य स्वयंसेवक भी अन्य शिविरों में सम्मिलित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

Top