logo

पालसोड़ा में धर्मध्वजाओं के साथ हुवे हनुमान चालीसा के पाठ 

नीमच। पूर्णाहुति 31वे आयोजन को दिव्य व भव्य बनाने के लिए ग्राम पालसोड़ा स्थित महिषासुर मर्दनी माता एवम बालाजी मंदिर पर भक्तिमय हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया।सर्व समाज जन जागरण एवम सर्व कल्याण के उद्देश्य से आयोजित हुई हनुमान चालीसा पाठ में पालसोड़ा एवम आसपास के गांवों के सैंकड़ों बालाजी भक्त बालाजी की भक्ति के रंग में रम गए।इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से पूर्व श्री खेड़ापति बालाजी फतेहनगर,श्री खेड़ापति बालाजी देवीपुरा,श्री जय वीर हनुमान मंदिर पिपलिया व्यास, श्री बालाजी मंदिर जेतपुरा,श्री बालाजी मंदिर राम जानकी मंदिर मालिया,श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर बामनिया,श्री बालाजी मंदिर कचौली,श्री वीर हनुमान चारभुजा मंदिर भंवरासा,श्री बालाजी मंदिर भोपालगंज़, श्री चारभुजा बालाजी मंदिर पालसोड़ा,श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पालसोड़ा,श्री बाघ वाले बालाजी मंदिर, पालसोड़ा,श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर पालसोड़ा एवम श्री बालाजी मंदिर मेलकी मेवाड़  सहित अन्य बालाजी मंदिरों की धर्म ध्वजाएं भक्तिभाव से महिषासुर मर्दनी मंदिर पालसोड़ा पर पहुंची जिसके पश्चात महिषासुर मर्दनी माताजी मंदिर पालसोड़ा सहित सभी धर्म ध्वजाएं पालसोडा नगर में धूमधाम से भ्रमण करने निकली ।इस धर्म ध्वजा यात्रा में सभी बालाजी भक्त नाचते गाते एवम बालाजी की जय जयकार लगाते हुए पुनः महिषासुर मर्दनी मंदिर पहुंचे।जहां पर श्रृंखलाबद्ध आयोजनों के लिए संकल्पित पंडित शैलेष–प्रमिला जोशी द्वारा धर्म ध्वजाओं का विधि विधान से पूजन किया गया। तत्पश्चात सभी बालाजी भक्तों द्वारा सात बार  सामूहिक हनुमान चालीसा का भक्तिमय पाठ किया गया।साथ ही उपस्थित हनुमान भक्तों को हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प दिलाकरजोशी दंपत्ति द्वारा पूर्णाहुति 31वे आयोजन में धर्म ध्वजा के साथ सम्मिलित होने का आग्रह भी किया गया।इसके पश्चात हनुमानजी व भारत माता की महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया।

Top