logo

बोली के बाद किसान का धनिया लेने से व्यापारी ने किया इनकार, कम दामो में दूसरी नीलामी में किसान को उठाना पड़ा नुकसान

नीमच।  प्रदेश की बड़ी मंडियों में शामिल नीमच की कृषि उपज मंडी में किसान किस न किसी बात को लेकर परेशान होते रहते हैं यही नहीं जहां किसान एक और चोरी और फसल के भाव ठीक नहीं मिलने से परेशान हैं वहीं दूसरी और अब व्यापारियों की मनमानी भी देखने को मिल रही है व्यापारी की मनमानी का ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया जिसमें राजस्थान के  प्रतापगढ़ जिले से लगे ग्राम धमोतर के किसान नीमच मंडी में अपनी धनिये की उपाज लेकर पहुंचा था।जहा उसने ढेर भी लगाया ओर मंडी कर्मचारियों की उपस्थिति में धनिया की नीलामी भी हुई। परंतु बोली लगाने के बाद जब व्यापारी थोड़ी देर बाद पुनः किसान के पास पहुंचा और नीलामी की लाल पर्ची किसान से लेते हुए खरीदे हुए माल को ले जाने से यह कहकर इंकार कर दिया कि तुम्हारे धनिया में मिट्टी की मिलावट अधिक है इसलिए यह माल में नहीं खरीदूंगा व्यापारी द्वारा की गई इस हरकत के बाद से किसान परेशान होता रहा यही नहीं उसने इस घटनाक्रम की जानकारी मंडी कर्मचारियों को भी दी परंतु कोई हल नहीं निकला ऐसी स्थिति में किसानों को पुनः अगली नीलामी का इंतजार कर कम दामों में अपने माल को बेचकर जाना पड़ा।किसान विमल पाटीदार,ओर अंकेश शर्मा ने बताया कि हम लोग दूर-दराज से अपनी उपाज लेकर नीमच मंडी में पहुंचे थे यहां मंडी कर्मचारियों की उपस्थिति में व्यापारियों ने नीलामी में भाग लिया और थोड़ी देर बाद व्यापारी पुनः लोट कर आए और हमसे लाल पर्ची लेकर खरीदे हुए माल को यह कहकर निरस्त कर दिया कि इसमें मिट्टी की मिलावट ज्यादा है जबकि हमारे द्वारा हमारी फसल में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट यहां नहीं की गई है ऐसी स्थिति में पहले ही हमें फसलों के दाम पूरे नहीं मिल पाते और अब आने जाने का भाड़ा भी हमें ही भुगतना पड़ता है मंडी प्रशासन से बात करने पर उन्होंने लंच बात नीलामी में भाग लेने को कहा है परंतु उसमें भी व्यापारी कम दामों में ही माल खरीदने की बात कर गए हैं।

Top