सिंगोली(निखिल रजनाती)। जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए सामाजिक बिहेवियर में परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरमेंट ( एलआईएफई) को अपनाने का आह्वान किया है इसी के तहत श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण मूल्यों का प्रचार करने के लिए ऊर्जा क्लब का गठन किया गया और कॉलेज एनर्जी क्लब की स्थापना की गई है।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेशचंद्र सालवी ने उक्त विषय की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्लब द्वारा आज दिनांक 23 फरवरी 2023 गुरुवार को वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजककर्ता डॉ.परमलाल अहिरवार एवं प्रो. जावेद हुसैन कुरैशी रहे तथा निर्णायक की भूमिका प्रो. रामबाबू शर्मा एवं डॉ. जयसिंह यादव ने की।वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमसिन टांक,द्वितीय राहुल तथा तृतीय उषा बैरागी को प्राप्त हुआ।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनंदिनी बैरागी,द्वितीय उषा बैरागी तथा तृतीय राहुल को प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर,एनर्जी क्लब के सदस्य,समस्त स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही वहीं कल दिनांक 24 फरवरी 2023 शुक्रवार को पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।