सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आतिथ्य सहित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में स्थानीय सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में गत दिनों पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण में अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशकुमार जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मेहता,सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी,भाजपा नेता राजकुमार मेहता ने उपस्थित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम का श्रीगणेश अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद सरस्वती वंदना कर विद्यालय परिवार द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में विद्यालय में आयोजित क्रीड़ा,साहित्यिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने सहित साल भर में विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजेता घोषित किए गए प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।इस मौके पर सिंगोली भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त पालीवाल वार्ड नं.04 के पार्षद लतादेवी-मनोजकुमार शर्मा,वार्ड नं 03 के पार्षद प्रतिनिधि संजय सुतार भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आशा पाराशर ने करते हुए अध्यक्षीय भाषण दिया।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया जबकि उपप्राचार्य किरण जैन ने आभार व्यक्त किया।स्नेहभोज के साथ ही वार्षिकोत्सव का भी समापन हो गया।