सिंगोली (निखिल रजनाती)। उषा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. दिनेशचंद्र सालवी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में शुक्रवार दिनांक 24/02/2023 को विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण मूल्यों एवं पर्यावरण के प्रति जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से कॉलेज एनर्जी क्लब द्वारा निबंध एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता डॉ.भरतलाल चौहान एवं डॉ.जयसिंह यादव थे जबकि निर्णायक की भूमिका प्रो. परमलाल अहिरवार,प्रो.जावेद हुसैन कुरेशी एवं प्रो.शैलेष पहाड़े ने निभाई।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमृता टांक,द्वितीय कमसिन टांक तथा तृतीय स्थान राहुल को प्राप्त हुआ।पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम अंजना पालीवाल,द्वितीय अमृता टांक,तृतीय नेहा पालीवाल तथा सांत्वना स्वरूप राजनंदिनी बैरागी को स्थान प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर, एनर्जी क्लब के सदस्य,समस्त स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही वहीं कल दिनांक 25/02/2023 को नारा लेखन एवं स्किट नाटक का आयोजन किया जाएगा।