नीमच। मनासा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21 फरवरी को ग्राम आंत्रीमाता में हुए जानलेवा हमले के दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है।जानकारी के अनुसार दिनांक 21.02.2023 को फरियादी तेजकरण राठोर नि0 आंत्रीमाता ने मनासा थाने पर रिपोर्ट कि थी कि उसके भाई राजमल उर्फ राजु पिता बंशीलाल राठोर व भतिजे कपील पिता राजमल राठोर नि0 आंत्रीमाता ने खेत हांकने की बात को लेकर जानलेवा हमला किया।उक्त रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 75/2023 धारा 307,323,294,506,34 भादवि का पंजिबध्द कर तत्काल आरोपीयो की तलाश कर आरोपी राजमल उर्फ राजु पिता बंशीलाल राठोर व भतिजे कपील पिता राजमल राठोर नि0 आंत्रीमाता को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आलाजरब व टे्रक्टर जप्त किया गया। आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीयों को जेल भेजा गया है।वही घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टामी व एक ट्रेक्टर आयशर कंपनी का जिसके नम्बर एमपी 44 एए 3807 जप्त किया गया।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीमउनि0 भोपालसिंह सिसोदिया,प्रआर विजय गुनेरा,प्रआर प्रदिप तिवारी,आर तेजसिंह, आर नानालाल,आर विनोद भाटी,आर अनिल धाकड, आर पंकज भलवारा, सेनिक घनश्याम, सेनिक मोहनसिंह का सराहनीय योगदान रहा।