नीमच।महेश सत्संग महिला मंडल नीमच के तत्वावधान में शुक्रवार दोपहर को गुरुद्वारे के सामने स्थित निजी भवन में महिलाओं द्वारा फूलों संग होली खेलकर फाग उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली। फाग उत्सव में महिलाओं ने मंदरिया में उड़े रे गुलाल छायो रंग केसरियो..., आपा होली खेलेंगा रंग और गुलाल से...., रंग मत डालो रे सांवरिया... आदि करण प्रिय मधुर भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान महिलाओं में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य गेम ओर गतिविधियां भी यहां आयोजित की।इस अवसर पर श्रीमती सुनीता परवाल व जिज्ञासा लोगड ने राधा कृष्ण की विशेष नृत्य की प्रस्तुति दी। फाग उत्सव में अध्यक्ष पुष्पा लोगड, उपाध्यक्ष सुनीता परवाल, जिज्ञासा लोगड, उर्मिला दरक, प्रतिभा सारडा ,मालती मूंदड़ा, कांता अजमेरा, इंद्रा मंडोवरा, कंचन अजमेरा, अनीता दरक, मंजू बाहेती, वंदना दरक ,ममता मंत्री , मंजू मंडोवरा अन्य सभी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति थी। सभी ने आनंद पूर्वक इस फाग उत्सव में भाग लिया ओर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए भी दी।