सिंगोली (निखिल रजनाती)। जिला पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेष एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक कैलाशचन्द चैहान के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत 65 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त करने व एक तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.02.2023 को नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान घटना स्थल तिलस्वां घाट तिसरा आटा (मोड़) सिंगोली कास्यां रोड़ से एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञापक प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करते हुए आरोपी करण पिता हेमराज जाति रेबारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मालियों की बाडी,रेबारीयों की ढाण किशनगढ़,थाना मालियों की बाडी,जिला अजमेर राजस्थान के कब्जे वाली सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट कार वाहन क्रमांक आरजे 37 सीए 0725 में से 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका कुल 65 किलोग्राम मय वाहन आदि के जब्त कर आरोपी करण रेबारी को गिरफ्तार किया गया।वापसी पर आरोपी करण रेबारी के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 36/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस द्वारा जिन्हें जब्त किया उनमें जब्ती सामग्री 65 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 65 हजार रूपये मय सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 37 सीए 0725 किमती 03 लाख रूपये कुल किमती 03 लाख 65 हजार रूपये।