सिंगोली (निखिल रजनाती)। श्री वीरेन्द्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में गत दिनों इन्दौर के सिमरोल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विमुक्ता शर्मा के ऊपर एक छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जला दिया गया था जिसके बाद से उनका उपचार चल रहा था परंतु उपचार के चलते आज 25 फरवरी शनिवार को तड़के लगभग 4 बजे उनका देहांत हो गया जिसके चलते आज दिनांक 25 फरवरी दोपहर 12:30 बजे महाविद्यालय में प्राचार्य श्रीमती सोनिया गोसर एवं प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं द्वारा स्वर्गीय विमुक्ता शर्मा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्रीमती शर्मा सिंगोली के तिवारी परिवार की बेटी थी और जैसे ही उनके निधन का समाचार मिला सिंगोली नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।