सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में उषा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. दिनेशचंद्र सालवी से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में शनिवार दिनांक 25 फरवरी 2023 को कॉलेज एनर्जी क्लब द्वारा नारा-लेखन के साथ समस्त गतिविधियों का समापन हो गया।प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता डॉ. शैलेष पहाड़े एवं प्रो.रामबाबू शर्मा रहे जबकि निर्णायक की भूमिका डॉ. भरतलाल चौहान,प्रो.जावेद हुसैन कुरेशी एवं प्रो.जयसिंह यादव ने निभाई।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा पालीवाल, संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान देऊ धाकड़ व कमसिन टांक,तथा तृतीय स्थान भी संयुक्त रूप से अंजना पालीवाल व अमृता टांक को प्राप्त हुआ।