logo

नीमच एचडीएफसी बैंक कर्मचारी ने किया 6 करोड़ से अधिक का घोटाला, बैंक अधिकारियो की शिकायत पर हुवा प्रकरण दर्ज, कर्मचारी फरार पुलिस जुटी तलाश में 

नीमच। शहर मैं स्थित एचडीएफसी बैंक नीमच शाखा में कर्मचारी द्वारा करीब 6 करोड़ से अधिक का घोटाला करने का मामला सामने आया है जिसमें बैंक कर्मचारी द्वारा कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करने की बात भी सामने आई है जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक नीमच शाखा मैं रितेश ठाकुर नामक व्यक्ति की ड्यूटी बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए निकालने की थी। कैश डिपाजिट मशीन से जितना रुपए निकलता था रितेश ठाकुर उतने रुपए बैंक के कैश काउंटर पर जमा ना कराते हुए कुछ राशि अपने पास रख लेता था जिसका खुलासा भी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ है उक्त मामले को लेकर एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी रतलाम डिविजन मैनेजर नवीन पिता कृष्ण प्रसाद निवासी शक्तिनगर नीमच की रिपोर्ट पर कैंट पुलिस ने नीमच शाखा में कार्यरत कर्मचारी रितेश पिता राजेंद्र ठाकुर निवासी जबलपुर हाल मुकाम शक्तिनगर के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन करने की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है जानकारी में यह भी सामने आया है कि विगत तीन-चार दिनों से नीमच एचडीएफसी बैंक में करोड़ों के घोटाले के मामले को लेकर एचडीएफसी के आला अधिकारी भी जांच पड़ताल में जुटे हुए थे।जानकारी में यह भी सामने आया है कि बैंक कर्मचारी रितेश ठाकुर ने बैंक अधिकारियों के सामने बैंक से रुपए गबन करने की बात स्वीकार की है और करीब डेढ़ करोड़ रुपए बैंक अधिकारियों को लौटा भी दिए हैं और बाकी राशि लौटाने के लिए उसने समय भी मांगा था इसके बाद जब बैंक अधिकारियों ने रितेश ठाकुर को कुछ समय के लिए छोड़ा तो वह अपने परिवार सहित शक्ति नगर स्थित मकान से फरार हो गया।उक्त मामले में कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया से मिली जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक रतलाम डिविजन मैनेजर रिपोर्ट पर नीमच ब्रांच के कर्मचारी रितेश ठाकुर के खिलाफ 6 करोड़ से अधिक रुपए गबन करने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Top