नीमच। 16 दिसंबर भारत की पाकिस्तान पर विजय और बांग्लादेश का उदय इस दिन को पूरे भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है आज विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, मैराथन दौड़ प्रातः 8:00 बजे नीमच सिटी के मनासा नाके पर स्थित शहीद पार्क से रवाना हुई इस मैराथन दौड़ को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने झंडी दिखाकर रवाना किया मैराथन दौड़ के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के साथ नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार उपस्थित रहे इस दौरान शहीदों के द्वारा किए गए कार्यों और बलिदान को याद किया गया, मैराथन दौड़ नीमच के शहीद पार्क से प्रारंभ हुई जो मिराज सिनेमा होते हुए एक निजी विद्यालय तक पहुंची और वहां से पुनः शहीद पार्क पर आकर समाप्त हुई इसमें टॉप तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया है यह दौड़ 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ थी दौड़ के बाद विजय दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा कई विभिन्न आयोजन किये गए।