नीमच। सेना में अहीर रेजिमेन्ट के गठन की मांग को लेकर ग्वालियर से भोपाल के लिए जन जागृति यात्रा निकाली जा रही है। जो शनिवार देर शाम को गुफा मंदिर लालघाटी भोपाल पहुंची है ओर रविवार 26 फरवरी को सुबह 10 बजे गुफा मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर पुरानी विधानसभा के पास एमव्हीएम कॉलेज मैदान पर आकर समाप्त होगी इस दौरान राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौपा जाएगा. इसी यात्रा में शामिल होने शहर से देर रात यादव समाज के जिला अध्यक्ष सुमित अहीर के नेतृत्व में 25 से 30 युवाओ की टोली निजी वाहन से निकली है उक्त मामले में जानकारी देते हुए सुमित अहीर ने बताया कि लंबे समय से हम यह मांग कर रहे है लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया ऐसे मे एक विशाल यात्रा निकाली जा रही है, अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आंदोलन का रुख अपनाएंगे. वहीँ समाज के युवाओ में भी इस यात्रा को लेकर जोश नज़र आया मीडिया से बात करते हुए युवाओ ने बताया कि देश पर कुर्बानी की कई गाथाएं अहीर यादव समाज की है ऐसे में अहीर रेजिमेन्ट की मांग हमारा हक है. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे समाज के नाम पर रेजिमेन्ट बन सकती है तो अहीर समाज के नाम पर क्यूँ नहीं. बता दे कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही जनजागृति यात्रा में प्रदेश भर के समाजबंधु भाग ले कर सामाजिक एकता प्रदर्शित करेंगे.