नीमच। आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भील समाज के आराध्य देवी माता शबरी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। भील आदिवासी समाज सेवा संगठन द्वारा भील समाज के आराध्य देवी माता शबरी की जयंती के अवसर पर रविवार को मनासा रोड स्थित शबरी माता आश्रम से चल समारोह निकाला गया यह चल समारोह शबरी माता आश्रम से प्रारंभ होकर नीमच सिटी पीपली चौक इंदिरा नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः शबरी माता आश्रम पहुंचा जहां धर्म सभा आयोजित की गई। धर्म सभा में जनप्रतिनिधियों व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में समाज सुधार शबरी माता आश्रम विकास योजना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई तत्पश्चात महा आरती के साथ प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के देवी लाल भील रतन लाल भील पवन भील दुर्गाशंकर भील अर्जुन भील वीरम भील शिव लाल भील सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।