नीमच। सांस्कृतिक उत्सव समिती नीमच व्दारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सातवा होली वार्षिक महोत्सव बङे उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा ,कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिती के सदस्यो कि एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को गांधी भवन परिसर में आयोजित कि गई,जिसमे 6 मार्च को होली महोत्सव मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया बैठक मे सदस्यो ने अपने अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव रखे जिसके बाद निर्णय लिया गया कि दशहरा मैदान नीमच मे 6 मार्च को रात्री आठ बजे से होली सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगारंग आर्केस्ट्रा तथा लोक नृत्य कि प्रस्तुती स्थानीय कलाकारों द्वारा दि जाएगी, तथा उसी दिन रात्री को होलीका दहन भी होगा बैठक मै संचालक मंडल के सदस्य बृजेश मित्तल, ओम दिवान, भगत वर्मा, रमेश बोरीवाल, राजेश जायसवाल, जगदीश पुनर, विनोद बोरीवाल, संजय पंवार, मुकेश पोरवाल, सोनू यादव, अमर दिप उपाध्याय, राकेश सोन, राजू भास्कर सहित अन्य उपस्थित थे ।