नीमच। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2022 के जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय प्राविण्य सूची के विद्यार्थियों को रविवार को स्थानीय गायत्री मंदिर स्थित परिसर हाल में पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के प्राचार्य गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा शिक्षा के साथ विद्या के समन्वय के उद्देश्य से 1994 से शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है इस वर्ष 2022-23 में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन जिले में किया गया है उसके प्राविण्य क्रम के लगभग 99 जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय विद्यार्थियों को यहां पुरस्कृत किया गया है इसके साथ ही गुरुजन जिन्होंने विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सफल अध्ययन और वे पालक जिन्होंने बच्चों को इस परीक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया है को भी यहां सम्मानित किया गया है यह संस्कृति ज्ञान परीक्षा कक्षा 5 से लेकर महाविद्यालय स्तर तक आयोजित की जाती है वर्तमान में यह परीक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित की जा रही है जिसमें नेपाल और भूटान को भी शामिल किया गया है परीक्षा का उद्देश्य शिक्षा के साथ विद्या का समन्वय स्थापित करना है इस परीक्षा में ओ आर एम शीट पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है विद्यार्थियों को गायत्री परिवार द्वारा साहित्य उपलब्ध कराए जाते हैं और इस साहित्य के माध्यम से वह अपनी अपनी कक्षा स्तर पर तैयारी करते हैं।