आमजन सहित जनप्रतिनिधियों को भी बनना चाहिए भागीदार
सिंगोली (निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में नाले और नालियों में फँसी गन्दगी को पूरी तरह से साफ करने के लिए नगर परिषद के सफाई अमले को योजनाबद्ध तरीके से कस्बे में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाये जाने की जरूरत है जिसमें आमजन एवं जनप्रतिधि भी भागीदार बनें ताकि आम जनता को बदबू और मच्छरों की भरमार से राहत दिलाई जा सके।उल्लेखनीय है कि इस साल सबका ध्यान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और इसके बाद सम्पन्न हुए नगरीय निकाय के चुनावों की तैयारियों पर होने के कारण सरकारी अमले से जुड़े रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए और इन्हीं में से एक सफाई व्यवस्था का काम भी है क्योंकि हर साल की तरह पिछले साल बारिश से पहले मुख्य बाजार के नालों और बड़ी नालियों की पर्याप्त मात्रा में साफ सफाई नहीं होने से जहाँ बारिश के दौरान लोगों को गन्दगी से परेशानी का सामना करना पड़ा और अब बारिश के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं जिससे नालों और नालियों में जमा कचरा इन दिनों बुरी तरह से सड़ रहा है जबकि पसरी हुई गन्दगी में मच्छरों की भरमार हो रही है और अन्य प्रकार के जहरीले कीड़े मकोड़े भी पनप रहे हैं जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।नालों और नालियों में फँसे कचरे के कारण कभी भी पानी की निकासी का रास्ता चौक हो जाता है और नालियों की गन्दगी बाहर मुख्य मार्गों पर फैल जाती है जो लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर देती है ऐसा ही कुछ हुआ कुछ महीनों पहले जिसके चलते तेजाजी चौक और भूतेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते में नालियों का गन्दा पानी मुख्य मार्ग पर फैल गया जिसके बाद सफाईकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करके राहत दिलाई गई ठीक इसी तरह की कार्यवाही को अंजाम देने की जरूरत है जिससे नगर परिषद के कर्मचारियों को भी अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़े और आम जनता को भी गन्दगी की मुसीबत से निजात मिल सके इसके लिए सार्वजनिक हित के मद्देनजर आम जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सकारात्मक भूमिका निभाई जानी चाहिए जिससे रोजमर्रा की इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके क्योंकि सब लोग मिलकर इस पर पूरे मन से काम करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी क्योंकि सफाई व्यवस्था को लेकर हालात बिगड़े हुए हैं जिसके फलस्वरूप नए बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार के नाले इन दिनों कचरे और गन्दगी से पूरी तरह पटे हुए हैं जिससे फैल रही बदबू के कारण दुकानों पर बैठने वाले व्यापारियों का दिन भर बैठे रहना बहुत दूभर हो रहा है वहीं गर्मी की दस्तक से बीमारियाँ फैलने की आशंका जताई जा रही है इसलिए सर्वाधिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर नगर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाना नितान्त आवश्यक हो रहा है।