हरवार। प्रातः स्मरणीय पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवन श्री नवरत्न सागर सुरेश्वर जी महाराजा के कृपा पात्र सूरी मंत्र आराधक महा मांगलिक दाता लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य भगवन श्री विश्व रत्नासागर सुरेश्वर जी महाराजा का मुंबई चातुर्मास के बाद मालवा की धरती पर हो रहा है . आज उग्र विहार कर रहे हैं। पूज्य गुरुदेव की निश्रा में नीमच नगर में 28 फरवरी से धार्मिक आयोजन होने जा रहे हैं आज गुरुदेव कांठल की धरा से मालवा की धरा में प्रवेश करेंगे गुरुदेव आचार्य विश्वरत्न सागर महाराज साहेब आदि ठाणा का हरवार नगर में आज रविवार सायं 6:00 बजे भव्य प्रवेश होगा जहां नवरत्न परिवार जैन श्वेतांबर श्री संघ हरवार सहित हरवारवासी गुरुदेव की अगवानी करेंगे आज रात्रि का ठहराव हरवार जैन उपाश्रय में होगा जहां शाम को 7:00 बजे प्रवचन का आयोजन होगा नवरत्न परिवार हरवार ने सभी से धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।