logo

रामराजा सरकार के दरबार ओरछा में हुई मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 

सिंगोली (निखिल रजनाती)।रामराजा सरकार के दरबार ओरछा की पावन धरा पर प्रदेश के पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की 2023 में तृतीय प्रांतीय कार्यसमिति बैठक एवं सागर संभागीय सम्मेलन 26 फरवरी रविवार को आदित्य पैलेस परिसर में प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता और निवाड़ी जिला कलेक्टर अरूणकुमार विश्वकर्मा,पुलिस अधीक्षक टी.के.विद्यार्थी,निवाड़ी विधायक अनिल जैन,पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव,जतारा विधायक हरीशंकर खटीक के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11:30 बजे हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के पूजन के साथ की गई जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद सिद्धीकी ने कहा  कि हमें हमेशा सकारात्मक और तथ्यात्मक समाचार प्रकाशित करने का काम करने का प्रयास करना चाहिए ताकि हमारी प्रमाणिकता और विश्वसनीयता बनी रहे।बैठक के दौरान प्रदेश भर से आए पत्रकार साथियों में से नीमच जिला ईकाई के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने पत्रकार हितों को लेकर कुछ सुझाव संगठन के समक्ष रखे और प्रदेशाध्यक्ष को शीघ्र ही नीमच जिले में प्रवास करने का निमंत्रण भी दिया।एकता पर जोर देते हुए प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि निवाड़ी में पत्रकार भवन बनाने पर दोनों विधायकों को जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि राजनैतिक दल ये ना सोचें कि हम हमारे दम पर चुनाव जीतते हैं जबकि सच्चाई यह है कि चुनाव जिताने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है।कार्यक्रम में पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देने और दशा बदलने का काम करते है।निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि मिडिया की सकारात्मक भूमिका के कारण ही निवाड़ी जिला बन पाया। कलेक्टर अरुणकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला,संगठन को बनाना आसान पर चलाना बड़ा मुश्किल है।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को पिछले 35 वर्षो से शलभ भदौरिया जी चला रहे है यह बहुत बड़ी बात है।पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करते हैं पत्रकार सकारात्मक नजरिये से सभी मुश्किल काम को भी आसान बना लेते हैं पत्रकार।ओरछा में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं सागर संभागीय सम्मेलन में प्रदेश नेतृत्व के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रुप से प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया, अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक राजकुमार दुबे, मुख्य वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अहमद सिद्दीकी, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, उपेन्द्र गौतम,कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया, नवनीत काबरा, राजेन्द्र पुरोहित, सत्यनारायण वैष्णव, सरल प्रतापसिंह भदौरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भाग लेने के लिए नीमच जिला ईकाई से जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश राठौर कुकड़ेश्वर,भरत जाट मोरवन,जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी सहित प्रदेशभर से पत्रकार साथी रामराजा सरकार के पावन धाम ओरछा पहुंचे।

Top