logo

दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,रेडक्रास के बाहर बजाई थाली कटोरी  

नीमच।दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और शासन की समुचित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने शहर के रेड क्रॉस भवन के बाहर सोमवार को अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर थाली कटोरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले में जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेवा जांगिड़ ने बताया कि दिव्यांगों की समस्याओं को हल करने में शासन कोई रूची नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों की पेंशन बढ़ा दी गई है जबकि लंबे समय से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने बीते 20 सालो में दिव्यांगों की पेंशन को लेकर कोई वृद्धि नहीं की है. प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष बलदेवा ने बताया कि बीते 22 सालों से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की मांग शासन से कर रहे है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ऐसे मे मजबूर होकर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने थाली कटोरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या मे जिले भर से आए दिव्यांग जन दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले इकठ्ठा हुए और अपना विरोध दर्ज कराया.

Top