logo

विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर हुए विभिन्न आयोजन 

नीमच। पूर्व सैनिक संगठन के तत्वाधान में गुरुवार को विजय दिवस के अवसर पर मनासा नाका स्थित शहीद स्मारक पर विभिन्न आयोजन किए गए। पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कीलोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारत के लिए सबसे बड़ा दिन है क्योंकि 1971 की लड़ाई में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था और यह भारत की सबसे बड़ी जीत थी तभी से विजय दिवस भारत की जीत के रूप में मनाया जाता है आज पूर्व सैनिक परिषद द्वारा सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था इसी के पश्चात शहीद स्मारक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई एवं शहीदों को याद किया गया उसके पश्चात विजय दिवस को भारत की जीत के रूप में मनाया गया इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने भी भारत की इस जीत पर अपने विचार व्यक्त किया और अपने अनुभव सुनाए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन एमसीडी कर्नल शरद मोहन सिंह एनसीसी कैडेट्स एवं भूतपूर्व सैनिक संगठन व परिषद के सदस्य ओर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Top