logo

दीक्षार्थी अंजलि बोहरा की निकली वर्षीदान शोभायात्रा,बड़ी संख्या में जैन समाज जन निकले झूमते गाते,हुवे आयोजन

नीमच। श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वाधान में आयोजित अष्ठानिका महोत्सव की श्रंखला में मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन सभागार में विश्व रत्न सागर सुरेश्वर जी आदि थाना 21,साध्वी नयप्रज्ञा श्री जी मुक्ति प्रिय श्री जी निधि रेखा श्री जी मसा आदि ठाणा 13 के सानिध्य मे अष्ठानिका महोत्सव सुश्री अंजलि बोहरा की भगवती दीक्षा नूतन आराधना भवन का उद्घाटन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है श्री जैन श्वेतांबर भिड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी व सचिव मनीष कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अष्टानिका महोत्सव की श्रंखला में आचार्य विश्वरत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में आज गुरुवार को सुबह जैन भवन से अंजली बोहरा की दीक्षा के निमित्त की भव्य वर्षी दान शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली,जिसमे दीक्षार्थी बहल अंजलि ने अपने हाथों से वर्षी दान किया, इसी के साथ देर शाम दीक्षार्थी विदाई एवं अभिनंदन समारोह में संगीतकार देवेंद्र पवार मिडिल स्कूल ग्राउंड में सांस्कृतिक रंगमंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम की श्रंखला में शुक्रवार 3 मार्च को प्रातः भीड़ भंजन पारसनाथ जैन मंदिर से सकलसंघ सहित अंजलि बोहरा दीक्षार्थी वीर पथ पर विजय प्रस्थान करेगी सुबह से दीक्षा विधि दीक्षा स्थली मिडिल स्कूल ग्राउंड जैन भवन के पास प्रारंभ होगी।आचार्य भगवंत एवं नूतन साध्वी जी महाराज के पगलीये 4 मार्च को सुबह लाभार्थी परिवार के निवास स्थान पर होंगे।

Top