logo

महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस ने संभाली यातायात की कमान,हेलमेट धारी व सीट बेल्ट चालको को  किए गुलाब के फूल भेट

नीमच। महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिला पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था संभाली इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही आम नागरिकों को यातायात के नियमों के बारे में भी समझा इस देखकर जानकारियां साझा की गई। एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में आज सोमवार को पूरे जिले भर में महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शहर की यातायात व्यवस्था संभालने का दायित्व सौंपा गया था जिसके तहत शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गो पर महिला पुलिस तैनात रही।

Top