logo

आगामी 31 मार्च को भोपाल में वृद्ध स्तर पर मनाया जाएगा शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी वर्ष,देश भर के समाज जन होंगे एकत्रित

नीमच। आगामी 31 मार्च को भोपाल में देश का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। इस आयोजन में देश भर से सिंधी समाज सहित बड़ी संख्या में अन्य समाज के लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में आर एस एस के संघ संचालक डॉ मोहन भागवत भी शामिल होंगे जो अपने उद्बोधन से युवाओं को नई प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान करेंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने को लेकर सोमवार को नीमच भागेश्वर मंदिर परिसर स्थित आलम चंद हाल में सिंधी समाज की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें सिंधी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता ओर समाज के महिला पुरुष सहित जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा के मध्य प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी नीमच भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पार्षद मनोहर मोटवानी व समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।उक्त मामले में जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा मध्य प्रदेश के महामंत्री भगवानदास सबनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 मार्च को भोपाल में शहीद हेमू कॉलोनी का जन्म शताब्दी वर्ष वृद्ध स्तर पर मनाया जा रहा है यह देश का बड़ा आयोजन होगा जिसमें देश भर के समाज जन व युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में शामिल होंगे, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ संचालक डॉ मोहन भागवत मौजूद रहकर समाज का मार्गदर्शन करेंगे कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी की 19 वर्ष की अल्पायु में समाज के युवा शहीद हेमू कालानी ने शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की परंपरा पर चलकर देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उनको हम स्मरण करेंगे एक नई ऊर्जा नई प्रेरणा मिलेगी यह कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है इस नाते समाज जनों में बड़ा उत्साह है कि वह वहां पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे आज उसी को लेकर यहां पहुंचे हैं और एक बैठक का आयोजन किया है हम सब मिलकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं यह कार्यक्रम ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाला है जब हम युवाओं को प्रेरणा देंगे वर्तमान पीढ़ी को भी आगाह करेंगे कि उस समय के दौर से निकलकर आज 75 वर्ष बीत गए हैं और आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है अमृत कल प्रारंभ हो चुका है हमें आने वाले 25 सालों का रोड मैप समाज बनाना है हमारे समाज की दिशा क्या होगी हम शहीद हेमू कॉलोनी से प्रेरणा लेकर क्या जागृति ला सकते हैं इन उद्देश्यों पर भी कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी।

Top