गोशाला में गायों को हराचारा व रेडक्रास (किलकारी)में बच्चों को स्वल्पाहार कराया
नीमच। अवंति तीर्थोद्धारक, खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.के 64 वें जन्म दिवस एवं 50 वां स्वर्णिम संयम वर्ष के अवसर पर अ. भा. खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा नीमच एवं अ. भा. खरतरगच्छ महिला परिषद नीमच द्वारा फाल्गुन सुदी चतुर्दशी सोमवार दिनांक 6 मार्च 2023 को लेवड़ा गोशाला में गायों को दो ट्राली हरा चारा खिलाया गया तत्पश्चात प्रातः 11.00 बजे रेडक्रास ( किलकारी ) में उपस्थित बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर श्री सुनीलजी गोपावत, विनय मारू, जयवंतजी कोठीफोड़ा, मनोज लोढ़ा, राकेश पगारिया, अंकित पगारिया, जितेन्द्र रांका, राजमलजी छाजेड़, मोहित पगारिया, मीत बाफना, श्रीमती राखी गोपावत, श्रीमती निकिता पगारिया, श्रीमती रितु गोपावत आदि सदस्य उपस्थित थे।