गणमान्य नागरिकों व डीजे संचालकों की बैठक संपन्न
सिंगोली (निखिल रजनाती)। थाना सिंगोली क्षेत्रातंर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली धुलेंडी,रंग पंचमी,रंगतेरस एवं शब ए बारात का पर्व आमजन द्वारा मनाया जायेगा जिसको लेकर नीमच पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में जनसंवाद, जनसंपर्क व गणमान्य नागरिकों, शांति समिति सदस्यों, डीजे संचालकों की बैठक सम्पन्न हुई वहीं संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर कैमरे लगाये जाने हेतु स्थानों का चयन आदि कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एसएस कनेश के मार्गदर्शन में एसडीओपी महोदय जावद रामतिलक मालवीय व थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चौहान के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस ने सिंगोली कस्बे और गाँवों का भ्रमण कर व मोहल्ला समिति की बैठक ली जाकर संवेदनशील स्थानों को चेक किया गया।आगामी त्योहार को लेकर थाना सिंगोली क्षेत्रातंर्गत सिंगोली पुलिस द्वारा होलिका दहन स्थलों व शब ए बारात को लेकर भी मुख्य मार्गों पर तथा कब्रस्तान पहुंचने वाले मार्ग का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाये जाने हेतु स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा बाजार में भ्रमण कर मुख्य मार्गों पर लगे कैमरों की लोकेशन मुख्य मार्ग पर करवाये गये है। इस प्रकार आगामी त्योहार होली, धुलेंडी, शब ए ब बारात आदि त्योहारों को लेकर दिनांक 05.03.2023 को थाना सिंगोली पर आयोजनकर्ता तथा डीजे संचालकों की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा मीटिंग के दौरान डीजे संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों तथा श्रीमान जिलाधीश नीमच द्वारा जारी की गई धारा 144 के आदेश का पालन करने हेतु निर्देशित किया जाकर डीजे संचालकों को नोटिस देकर सूचना पत्र भी तामील कराये गये तथा उनके द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय व जिलाधीश द्वारा जारी निर्देशो का पालन नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित भी किया गया है।आगामी त्योहारों को लेकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाकर उन्हें बाउण्डओवर कराया जा रहा है।