सिंगोली(निखिल रजनाती)। सनातन पर्व होली के पावन पर्व पर सिंगोली नगर में कई जगहों पर 06 मार्च सोमवार को होलिका दहन किया गया।इसी कड़ी में प्रथम बार नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने 07 मार्च मंगलवार को सुबह वार्ड नम्बर 2 नगर परिषद परिसर में होलिका दहन किया।वार्डवासियों की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन करके होली का दहन किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने कहा कि सभी के जीवन में होली खुशियों के नए रंग भरे और सभी प्रेम और शांति के साथ होली का त्यौहार मनाए तथा किसी भी प्रकार के हुडदंग से दूर रहे।इस दौरान राकेश माहेश्वरी,राहुल धाकड़,कैलाश सिसोदिया,विशाल पाराशर,हेमंत शर्मा,मदनलाल लबाना,राजू धाकड़ सहित महिलाएं व वार्डवासी उपस्थित थे जबकि 08 मार्च बुधवार को यहाँ रँगों का पर्व होली/धुलेंडी पूर्ण हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।