logo

श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान व विश्व शान्ति महायज्ञ का समापन

निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चल रहे अष्टान्हिका महापर्व के पावन अवसर श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान व विश्व शान्ति महायज्ञ के साथ का विधान के साथ समापन हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व कटंगी से पधारे बालब्रह्मचारी श्री सोरभ भय्या जी के सानिध्य में कल 08 मार्च बुधवार को प्रातः काल श्रीजी का अभिषेक शान्तिधारा पूजन व महायज्ञ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने बैठकर पुण्य अर्जित किया वहीं  प्रथम शान्तिधारा करने का सौभाग्य चांदमल पुष्पेन्द्रकुमार  पिन्टुकुमार सिन्टुकुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ जबकि दोपहर में श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवा वर्ग धोती दुपट्टा पहन कर चल रहे थे तो महिलाएं एवं बालिकाएं व बच्चे अपनी अपनी पोशाख में थे।शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण तपोदय तीर्थ क्षैत्र बिजौलियां से आया चांदी का रथ था जिसमें श्रीजी विराजमान थे जिसको समाजजन अपने हाथों से खींचते हुए चल रहे थे जो अपने आप में आकर्षण का केन्द्र था जबकि जुलुस में कुबेर इन्द्र द्वारा रत्नों की वर्षा की जा रही थी। श्रीजी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मन्दिर जी पहुंची जहाँ पर भगवान का अभिषेक हुआ व उसके बाद कटंगी से पधारे बालब्रह्मचारी श्री सोरभ भय्या जी का समाजजनों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोराव, धनगाँव, थडोद, झांतला, बिजौलियां, ठुकराई, कास्या सहित कई जगहों के समाजजन उपस्थित थे।

Top