सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर की परम्परा के अनुसार धुलेंडी पर नगर के विभिन्न मंदिरों में विराजमान भगवान बेवाण के रूप में नगर भ्रमण पर निकले तो भक्तों द्वारा जगह-जगह पर पूजन-अर्चन किया गया।उल्लेखनीय है कि सिंगोली में धुलेंडी पर्व पर मंदिरों से बेवाण निकलने की परम्परा है जिसके तहत 08 मार्च 2023 बुधवार को ब्राह्मणी नदी के तट पर स्थित वोराजी के मंदिर, धाकड़ समाज के मंदिर,गूजर समाज के मंदिर, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के चारभुजा लक्ष्मीनाथ मंदिर और आद्यगौड़ ब्राह्मण समाज के मंदिर से शाम को बेवाण निकले जो नगर के मुख्य मार्गों अहिंसा पथ, बापू बाजार, चन्द्रशेखर आजाद मार्ग से गुजरते हुए निकले जहाँ मार्गों पर भक्तों द्वारा भगवान का पूजन-अर्चन किया गया इसी दौरान बुधवार शाम को बूँदाबाँदी भी शुरू हो गई थी ऐसा लग रहा था मानो स्वयं इन्द्र देवता भगवान की राहों को जल बरसाकर शुद्ध कर रहे थे।सभी बेवाण एक जगह एकत्रित हुए जहाँ सामूहिक रूप से भगवान की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया।