logo

ग्वालटोली में बालाजी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित, संतों की अगवानी में निकली वाहन रैली

नीमच।ग्वालटोली हाईवे रोड पर स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी व चमत्कारी श्री विराट विराट मारुति नंदन बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए नव मंदिर का निर्माण मंदिर समिति द्वारा जन सहयोग से किया जा रहा है यहां लगभग एक करोड़ 11 लाख रुपए की अनुमानित राशि से सुंदर एवं कलात्मक मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर निर्माण भूमि व शीला पूजन का कार्यक्रम आज गुरुवार को दोपहर 12:00 से 1:30 तक श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य सानिध्य पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री एवं पंडित मिथिलेश जी नागर के सानिध्य में पुरोहितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। मंदिर समिति संरक्षक किशन खलीफा नंदलाल बानीया लोकेश रिया अध्यक्ष गोविंद सपार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी मंदिर के निर्माण का ठेका अहमदाबाद के प्रसिद्ध खीमज शिल्पकाला कंपनी को दिया गया है मंदिर का निर्माण 30 बाय 60 की साइज में राजस्थान के भरतपुर बयाना के प्रसिद्ध पिंक कलर के पत्थर से होगा मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी श्रवण राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री के नगर आगमन पर उनका महू रोड स्थित श्री माधोपुरी बालाजी मंदिर पर समिति सदस्यों द्वारा अगवानी कीगई, तत्पश्चात ढोल धमाकों के साथ शहर में वाहन रैली निकालकर संतो को ग्वालटोली बालाजी मंदिर पर लाया गया जहां पूर्ण विधि विधान का मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Top