नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजिया मित्र मंडल के तत्वाधान में लावारिस अस्थि कलश यात्रा नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम से निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नीमच रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से विजिया मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा लावारिस अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर वहां विधि विधान से गंगा के तट पर उनका तर्पण किया जाएगा। विजिया मित्र मंडल के 16 सदस्य लावारिस अस्थियों का तर्पण करने के लिए शुक्रवार को नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम से विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बैंड बाजों के साथ लावारिस अस्थियों के कलश को लेकर रवाना हुए हैं यह अस्थि कलश यात्रा नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम से प्रारंभ हुई जो रोडवेज बस स्टैंड बारादरी घंटाघर चौकन्ना बालाजी स्टेशन रोड होते हुए नीमच रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से रेल मार्ग द्वारा विजिया मित्र मंडल के सदस्य हरिद्वार के लिए रवाना हुए हैं और 11 मार्च शनिवार को मोक्षदायिनी हरकीपेड़ी गंगा के तट पर सुबह 7:00 बजे लावारिस अस्थियों का विधि विधान से तर्पण किया जाएगा तत्पश्चात दरिद्र नारायण को भोजन भी कराया जाएगा। ज्ञात हो कि विजिया मित्र मंडल की यह 22 वी अस्थि कलश यात्रा है ओर मित्र मंडल द्वरा पिछले 21 वर्षों से लावारिस अस्थियों का विसर्जन और तर्पण का कार्य किया जा रहा है अब तक 608 लावारिस निर्धन बेसहारा मृतकों की अस्थियों का तर्पण विजया मित्र मंडल कर चुका है ओर आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।