नीमच। राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार व निर्देशक 66 वर्षीय अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर शुक्रवार को नीमच गांधी वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल नीमच भाजपा सांस्कृतिक व कला प्रकोष्ठ एवं राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मौजूद लोगों ने हास्य कलाकार सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा। उक्त संदर्भ में नीमच के डायरेक्टर हितेश सोलंकी व जेएस संगत संगत म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सतीश कौशिक एक महान हस्ती होकर वह अच्छे कलाकार और डायरेक्टर रहे हैं उन्होंने कई फिल्मों में सभी प्रकार के रोल अदा किए हैं आज वह हमारे बीच नहीं है ऐसे महान कलाकार को आज नीमच के कलाकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन भी रखा गया है साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।