डॉ.तिवारी और स्टाफ पर लगे बदसलूकी के आरोप
नीमच। विवादों में घिरे रहने वाले डॉ.अभिषेक तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। दरअसल नीमच के चौधरी नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ तिवारी पर इस बार भर्ती मरीज़ के परिजनों से बदसलूकी का इल्ज़ाम लगा है। जिस को लेकर शनिवार सुबह अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल में उपचार्रत महेश जेरिया के परिजनों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड का उपयोग करने से डॉक्टर तिवारी नाराज़ हो गए। और उन्होंने हमारे साथ बदतमीजी की। हालांकि एक वीडियो में भर्ती मरीज़ के परिजन हॉस्पिटल स्टाफ से हाथापाई करते दिख रहे हैं। जिसके बाद मरीज़ के परिजन और डॉ तिवारी नीमच सिटी थाने पहुंचे है जहा आगे की कार्यवाही की जा रही है।