logo

6 घण्टे से अधिक हंगामे के बाद मामला हुवा शांत,विधायक की समझाइश पर परिजनो ने जिला अस्पताल से उठाया महिला का शव,मामला जिला अस्पताल में डिलेवरी के बाद जच्चा बच्चा की मौत का   

नीमच। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में बीती रात जच्चा बच्चा की मौत के मामले में शनिवार को मृतिका निशा पति चेतन सोनी उम्र 26 वर्ष के परिजनों व समाज जनो ने ड्यूटी डॉक्टर व स्टाफ़ पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए।बताया गया कि निशा को जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाया गया था जिसके बाद इंजेक्शन का रिएक्शन होने से महिला की मौत हो गई, वही शनिवार को मृतिका निशा के शव का परीक्षण चिकित्सको की पैनल में किया गया।मामले में परिजन व समाज जन जिला अस्पताल में सुबह 7 बजे से चिकित्सको पर कार्यवही व निलंबन की मांग को लेकर अड़े रहे इस दौरान कई बार अधिकारियो से बहस भी हुई और विवाद की स्थिति भी बनी जिसपर मोके पर मौजूद कांगेस नेता उमराव सिंह गुजर, तरुण बाहेती, हरगिविंद दीवान, सामज अध्य्क्ष जीतू सोनी सहित अन्य ने समझाइश देकर मामला शांत कीया, मामले नीमच विधायक दिलीप परिहार भी मोके पर पहुचे ओर परिजनों को आश्वाशन दिया गया कि दोषी चिकित्सको को बख्शा नही जाकर उनपर कार्यवही की जाएगी साथ ही फोन पर विधायक ने कलेक्टर को उक्त मामले में निष्पक्ष जाच कर चिकित्सक व दोषी स्टाफ़ पर कार्यवही करने की बात कही जिसके बाद करीब 2 बजे परिजनों ने जिला चिकित्सालय केटीएम रूम से मृतिका का शव उठाया और उसे मंदसौर ले जाया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी।

Top