logo

जीरन पुलिस को मिली सफलता 8 वर्ष पुराने चोरी के दो प्रकरणो में फरार स्थाई वारंटी को पकडने में मिली बडी सफलता

जीरन । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व मे स्थाई वारंटीयो की तलाश हेतु अभियान चलाकर जीरन पुलिस के द्वारा अथक प्रयास व मुखबीरान को मामूर कर मुखबीर सुचना के आधार पर थाना जीरन को 8 वर्ष पुराने चोरी के दो प्रकरणो में फरार आरोपी कमलेश पिता मांगीलाल भील उम्र 25 साल निं घसुण्डी जागीर को पकडने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे प्रआर 82 अमित भावसार, प्रआर 302 जगदीश सिसोदिया, आर. 246 रामपाटीदार, आर. 338 चेतनसिंह, आर.508 सूरेश माली का सराहनीय योगदान रहा ।

Top