logo

विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर  सम्पन्न,350 से अधिक मरीजो ने लिया लाभ

नीमच। रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब नीमच के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय गोमा बाई रोड स्थित रोटरी क्लब भवन में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक ने मरीजों को  हृदयरोग,अस्थि जोड़ प्रत्यारोपण रोग, नाक, कान, गला रोग, त्वचा रोग जैसी बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया.शिविर की शुरुआत जहा रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 के मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने की वहीं इस शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने भी शिरकत की.इस दौरान शिविर में करीब 100 फूड किड टीबी मरीजों को फूड वितरित किए गए. प्रेसिडेंट सतीश तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज यहां निशुल्क चिकित्सा परामर्श और उपचार शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी है शिविर के माध्यम से करीब 350 से अधिक मरीजों को यहां चिकित्सा परामर्श और उपचार दिया गया है गंभीर बीमारी वाले मरीजों को क्लब के माध्यम से न्यूनतम दरों पर उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Top