logo

करेंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत,शादी के टेंट में आ रहा था करेंट छुते ही हुवा हादसा

नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया के वार्ड नंबर 3 में रविवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ।जहा गाव में शादी समारोह के लिए लगाए गए टेंट में करंट आने के कारण जैसे ही 12 वर्षीय बालक ने टेंट के पाइप को छुआ तो बालक करंट की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसे गांव के सुरेश जाट व परिजनों द्वारा मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की।जिसके बाद जिला चिकित्सालय में  पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरवानिया में संजय बैरागी के यहां शादी समारोह का आयोजन था जिसके लिए टेंट लगाया गया था इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक कैलाश पिता रूपचंद गायरी उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया महाराज जब अपने घर की ओर आ रहा था तो उसका हाथ टेंट के पाइप पर लग गया जिससे वह टेंट में आ रहे करंट की चपेट में आ गया घटना में बालक की दर्दनाक मौत हो गई जिसे मृतक बालक के परिजन दादा कचरु लाल व गाव के सुरेश जाट नीमच जिला अस्पताल लाए थे जहाँ शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है।

Top