logo

श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर वृहद बैठक एवम होली मिलन समारोह सम्पन्न

नीमच। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में  समस्त सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य भगवान विष्णु के छटे अवतार राज राजेश्वर श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर्व पर  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य एवम भक्तिमय आयोजन में सकल ब्राह्मण समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आज रविवार को वृहद बैठक का आयोजन स्थानीय श्री परशुराम महादेव मंदिर एलआईसी चौराहा नीमच पर किया गया। परशुराम जन्मोत्सव 2023(अष्टम वर्ष) के संयोजक इंजी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि वृहद बैठक में परशुराम जन्मोत्सव हेतु कार्य योजना एवम व्यवस्था विभाजन करते हुए समस्त ब्राह्मण सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। साथ ही आयोजन को लेकर दायित्व भी सोपे गए। बैठक के पश्चात सकल ब्राह्मण समाज का 7वा होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के महिला व पुरुष एवं वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

Top